हरदोई, नवम्बर 24 -- सिम पोर्ट कराने के नाम पर आधार कार्ड की जानकारी का दुरुपयोग कर फर्जी सिम निकालकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक सहित तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के ग्राम हसनापुर निवासी रामप्रसाद ने बताया कि उन्होंने अप्रैल 2025 में लवकुश नामक युवक से अपनी सिम पोर्ट कराई थी। इसी दौरान लवकुश ने उनके आधार कार्ड का उपयोग करके एक और नई सिम जारी कर ली। इसकी जानकारी रामप्रसाद को नहीं थी। बाद में पता चला कि फर्जी सिम का उपयोग किसी व्यक्ति के साथ फ्रॉड करने में किया गया। पीड़ित ने कहा कि उक्त सिम उन्होंने कभी उपयोग ही नहीं की। आरोप है कि लवकुश अपने तीन साथियों के साथ गांव-गांव जाकर लोगों के आधार कार्ड से सिम पोर्ट कराने और नई सिमें निकालने का काम करता है। एसओ सोमपाल...