हरदोई, फरवरी 13 -- हरदोई ,संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल परिसर में आईपीडी का भवन पूरी तरह से तैयार हो चुका है। लेकिन इसके संचालन के लिए अभी विद्युत सब स्टेशन का इंतजार करना पड़ रहा है। जिम्मेदार यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि जैसे ही विद्युत सभी स्टेशन बनकर तैयार होगा। वैसे ही आईपीडी भवन का संचालन शुरू हो जाएगा। आईपीडी भवन (अंत: रोगी विभाग) यह करीब 20 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कराया गया है। निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। जहां पर मरीज को भर्ती करने के लिए 120 बेड की व्यवस्था है ।चार अत्याधुनिक ओटी बनी हुई है। इसके अलावा डॉक्टर के बैठने के लिए केबिन बने हुए हैं। एक मीटिंग हाल बना हुआ है। प्राचार्य के लिए बैठने के लिए एक ऑफिस भी बना हुआ है, लेकिन इस भवन को संचालन करने के लिए विद्युत सब स्टेशन की जरूरत है। प्राचार्य डॉ जे बी...