हरदोई, फरवरी 15 -- हरदोई/सांडी ,संवाददाता। सांडी थाना क्षेत्र के बरौली गांव में ठाकुर मंदिर से चोरी हुई भगवान श्री राम माता, सीता जी व लक्ष्मण जी की अष्टधातु मूर्तियों के साथ तीन आरोपितों को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात में गिरफ्तार कर लिया है। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि नौ फरवरी 2025 की रात में सांडी थाना क्षेत्र के बरौली गांव में स्थित ठाकुर मंदिर के अंदर स्थापित अष्टधातु की भगवान श्री राम ,माता सीता जी व लक्ष्मण जी की मूर्तियां आसन से चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व बिलग्राम क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में सांडी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को लगाया गया था। शुक्रवार की देर रात में संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर सेमरा चौराहा रोड पर परसापुर से कतल पुरवा जाने वाले मार्ग पर माधौगंज थ...