हरदोई, नवम्बर 24 -- परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक इंजीनियर रमेश कुमार ने एसपी अशोक कुमार मीना से मुलाकात कर एक पत्र सौंपकर हरदोई स्थित प्राइवेट बस अड्डों और अनाधिकृत बस संचालन पर प्रभावी कार्रवाई की मांग की। क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश कुमार ने एसपी को अवगत कराया कि उप्र परिवहन निगम राज्य सरकार का अत्यंत महत्वपूर्ण उपक्रम है, जिसकी सेवाएं प्रतिदिन लाखों यात्रियों तक पहुंचती हैं। कई मार्गों पर बिना किसी वैधानिक अनुमति के डग्गामार बसें यात्रियों को ले जा रही हैं, जिससे निगम का राजस्व प्रभावित हो रहा है। इससे कर्मचारियों के वेतन भुगतान तक पर असर पड़ रहा है। उन्होंने चेताया कि यदि इस समस्या पर तत्काल नियंत्रण नहीं किया तो आने वाले समय में निगम की वित्तीय स्थिरता पर गंभीर संकट उत्पन्न हो सकता है। इसी क्रम में उन्होंने मांग की कि सहायक संभागीय पर...