हरदोई, जनवरी 28 -- हरदोई। पुलिस लाइन परिसर स्थित जिला प्रशिक्षण केंद्र में ऑपरेशन कवच अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें पूर्वी जोन के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिस लाइन स्थित जिला प्रशिक्षण केंद्र में पूर्वी जोन के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में ऑपरेशन कवच अभियान के तहत अपराधियों की अपराधी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए। साथ ही किए जा रहे सत्यापन संबंधी कार्रवाई के संबंध में आवश्यक संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ सिटी अंकित मिश्रा, संडीला सीओ सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...