हरदोई, नवम्बर 13 -- कल्याणमल (हरदोई)। कोथावां-अतरौली मार्ग पर देर रात ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया। उसके नीचे दबने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने युवक को एम्बुलेंस से सीएचसी कोथावां भेजा। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के शिवथाना निवासी अमित सिंह पुत्र हरिनाथ सिंह उम्र 36 वर्ष खेतीबाड़ी करते थे। वह बुधवार को निजी ट्रैक्टर ट्राली से अपनी धान की फसल बेचने हरदोई मंडी गए थे। देर रात धान बेचकर वापस घर आ रहे थे। तभी कोथावां-अतरौली मार्ग पर जरौआ निवासी लाल सिंह के फार्म हाउस के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाईं में पलट गई। इससे ट्रैक्टर चालक अमित सिंह नीचे दब गया। मौके पर ही उसने दम तोड दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को हटाकर खाईं से चालक को ब...