हरदोई, नवम्बर 24 -- कोतवाली क्षेत्र के बूंदापुर गांव में बीते गुरुवार रात अधेड़ की मौत के मामले में दर्ज हुए गैर-इरादतन हत्या के मुकदमे में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गांव निवासी मुरारी ने 21 नवंबर को दी गई तहरीर में बताया था कि उसका छोटा भाई राजवीर चाऊंपुर गांव से आटा लेकर लौट रहा था। रास्ते में गांव के कल्लू ने उससे गाली-गलौज की। विरोध करने पर कल्लू ने लात-घूंसों और डंडों से हमला किया। इसके बाद जब राजवीर भागने लगा तो आरोपी के भाई मनोज, रामू और अशोक ने उसे पकड़कर दोबारा लात-घूंसों और डंडों से पीटा। इससे उसकी मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। रविवार को पुलिस ने घटना में नामजद आरोपी रामू निवासी बूंदापुर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रभ...