हरदोई, जून 2 -- हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम मालपुर के एक युवक की बेनीगंज थाना क्षेत्र में भैनगांव के पास बाइक और अज्ञात वाहन की टक्कर में मौत हो गई। अतरौली पुलिस ने भाई की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना अतरौली क्षेत्र के ग्राम निवासी मालपुर मजरा जनिगांव निवासी मृतक के भाई इमरान पुत्र मुनीम ने बताया कि उनका 35 वर्षीय भाई इकरार रविवार की रात्रि 8 बजे कोथांवा से घर वापस अकेले बाइक से आ रहा था। रास्ते में बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भैनगांव के पास अतरौली कोथांवा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार इकरार घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुचे। इकरार को सीएचसी कोथांवा ले गए। यहां पर हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया। हरदोई ले जाने समय रास्ते में इकरार ने दम थोड़ी दिया।...