पीलीभीत, जुलाई 12 -- पूरनपुर। हरदोई ब्रांच नहर में शुक्रवार की सुबह एक किशोरी ने आत्महत्या के इरादा से छलांग लगा दी। यह देखकर उधर से गुजर रहे लोगों ने शोरगुल कर दिया। कुछ लोगों ने डूब रही किशोरी को बचा लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब किशोरी से जानकारी ली तो उसने पिता पर मारपीट करने का आरोप लगाया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कलीनगर की रहने वाली एक किशोरी ने शराबी पिता से तंग आकर हरदोई ब्रांच नहर में छलांग लगा दी। वहां से गुजर रहे राहगीरों की नजर पानी में डूब रही किशोरी पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को देते हुए राहगीर ने पानी में डूब रही किशोरी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में किशोरी अपने पिता पर शराब पीकर उत्पीड़न व मार...