पीलीभीत, मई 31 -- तहसील क्षेत्र से निकाली हरदोई ब्रांच नहर में एक महिला का शव शाम को उतराता दिखाई दिया। सूचना पर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और शिनाख्त का प्रयास किया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को को कब्जे में ले लिया है। तहसील क्षेत्र के गांव केसरपुर के पास पुल के समीप नहर में शाम को कुछ लोगों ने एक शव को देखा। शव देखे जाने से पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।जानकारी लगते ही कलीनगर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए। महिला का शव नहर से बाहर निकाला गया। शव बाहर निकालने के बाद शिनाख्त के प्रयास किए गए। हर किसी ने पहचाने से इंकार कर दिया। पुलिस के अनुसार महिला की आयु 45 वर्ष है और रंग सांवला है। पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...