पीलीभीत, जुलाई 4 -- पूरनपुर/घुंघचाई। हरदोई ब्रांच नहर में गुरुवार को एक युवती का शव उतराता हुआ मिला। शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन पता नहीं चल सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घुघंचाई थाना क्षेत्र के गांव मटैना कॉलोनी के पास हरदोई ब्रांच नहर की झाल में गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे एक अज्ञात युवती का शव राहगीरों ने झाल में फंसा देखा। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव बीच झाल में फंसा होने के कारण उसे बाहर नहीं निकाला जा सका। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद शाम को शव झाल से बाहर निकाला। शव नग्नावस्था में था। पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन कोई पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया ले...