उन्नाव, नवम्बर 6 -- उन्नाव। शहर की कल्याणी रेलवे क्रासिंग पर बना नौ सौ मीटर लंबा पुल पर यातायात की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। हालांकि भारी वाहनों का आवागमन बढ़ने से पुल की हालत जर्ज हो गई है। ऐसे में इन वाहनों को रोकने के लिए पुल पर हाईटगेज लगाने की तैयारी शुरु हो गई है। गुरुवार को रेलवे प्रशासन ने पुल के दोनों ओर हाईटगेज लगाने के लिए पिलर लगा दिए हैं। शहर की कल्याणी क्रासिंग पर आवागमन करने के लिए साल 1986 में नौ सौ मीटर लंबे व सात मीटर चौड़े पुल का निर्माण किया गया था। 20 करोड़ की लागत से निर्मित पुल दशकों से भारी वाहनों के 24 घंटे आवागमन का गवाह रहा है। लगातार भारी वाहनों के दबाव से पुल की स्लैब पूरी तरह दरक गई है और पिलर भी कमजोर पड़ गए हैं। इसके चलते, दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है, जिससे पुल सुरक्षा के लिए खतरा बन गया है। इसके चलते रेलव...