उन्नाव, नवम्बर 19 -- उन्नाव। शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के चलते अक्सर जाम लग जाता है। वहीं भारी वाहनों के आवागमन से हरदोई रोड पुल के पिलर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऐसे में इन वाहनों को पुल के जरिए शहर से रोकने के लिए हाइटगेज लगाए जा रहे हैं। बुधवार को पुल के दोनों छोरों पर हाइटगेज लगवाकर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध कर दिया गया है। अब यह भारी वाहन दोस्तीनगर बाईपास से निकाले जाएंगे। साल 1986 में शहर की कल्याणी क्रासिंग पर 20 करोड़ की लागत से लगभग नौ सौ मीटर लंबा व सात मीटर चौड़े पुल का निर्माण किया गया था। इसपुल के जरिए हरदोई, बिलग्राम समेत अन्य जगहों पर जाने वाले वाहन सवार आवागमन करते हैं। इसके साथ ही भारी वाहन भी इस पुल के जरिए होकर गुजरते हैं। बीते कुछ सालों में पुल पर वाहनों का दबाव भी बढ़ा है। ऐसे में पुल की हालत जर्जर होती चली ग...