हरदोई, नवम्बर 18 -- हरियावां। हरदोई-पिहानी रोड पर मंगलवार सुबह जतुली गांव के पास अज्ञात वाहन ने हरदोई जा रही पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इससे पिकअप चालक की मौत हो गई, जबकि एक यात्रा जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पिहानी थानाक्षेत्र के मझिया गांव निवासी पिकअप चालक पप्पू लोडर लेकर जा रहा था। साथी गोविंद के साथ वह सोमवार शाम माल लोड कर हरदोई गए थे। मंगलवार सुबह माल खाली कर वापस लौट रहे थे। जतुली गांव के पास अचानक अज्ञात वाहन की टक्कर से पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इससे चालक पप्पू व गोविंद अंदर फंस गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से सीएचसी हरियावां भेजा। यहां डॉक्टरों ने चालक पप्पू को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल गोविंद को जिला अस्पताल ...