हरदोई, नवम्बर 16 -- बस अड्डा स्थित शौचालय की जर्जर और अव्यवस्थित स्थिति को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया ने रविवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कमियां सामने आईं, जिस पर उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार को तत्काल सुधार कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने शौचालय तक जाने वाले रास्ते को दुरुस्त कराने, नियमित सफाई व्यवस्था बहाल करने और आवश्यक सुविधाओं को पूरा कर शौचालय को जल्द से जल्द संचालित करने का आदेश दिया। साथ ही शौचालय के पास लगे ट्रांसफॉर्मर को हटाने के लिए एसडीओ हाइडिल को निर्देशित किया गया। इसके अलावा, अंडरपास के नीचे नए शौचालय निर्माण के लिए तहसीलदार को एनएचएआई से समन्वय बनाकर प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। हिन्दुस्तान अख़बार ने बस अड्डा चौराहे पर शौचालय की खराब व्यवस्थ...