हरदोई, अगस्त 23 -- पिहानी (हरदोई)। लावारिस कुत्तों को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर हरदोई जिले के गोपामऊ के बीजेपी विधायक श्यामप्रकाश ने अपनी फेसबुक वॉल पर तंज कसा है। अपनी बेबाक अंदाज के लिए मशहूर विधायक श्यामप्रकाश की पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी खूब दे रहे हैं। विधायक ने फेसबुक पर लिखा है जय हो बाबा कालभैरव की। सुप्रीम कोर्ट में कुत्तों को मिला 10 दिनों में न्याय, जबकि इंसानों को नही मिलता बीसों साल तक न्याय ??। उनकी इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फैसल जमीर लिखते हैं कि सरकार को कुत्ता शालाएं खुलवाना चाहिए, जिससे कुत्ते भी सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। फरीद सिद्दीकी कमेंट में लिखते हैं डॉग लवर्स में खुशी की लहर। रितेश सैनी विधायक की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखते हैं कि ये तो शुक्र करें सुप्रीम कोर्ट का, जिसने इन...