हरदोई, जून 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। संजय कॉलोनी सेक्टर-23 में मूलरूप से हरदोई के रहने वाले फैक्टरी कर्मचारी की उसके दोस्तों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। यह वारदात बुधवार रात की है। मुजेसर थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, 28 वर्षीय आकाश सिंह मूल रूप से हरदोई के कोडाह गांव का रहने वाला था। वह संजय कॉलोनी की गली नंबर-40 में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था और सेक्टर-24 स्थित एक फैक्टरी में नौकरी करता था। बुधवार देर शाम को फैक्टरी को से छुट्टी होने के बाद वह अपने घर आ रहा था। पंजाब रोलिंग मिल्स के पास उसका किसी बात को लेकर उसके तीन-चार दोस्तों से झगड़ा हुआ। इसके बाद वह अपने घर के लिए निकल आया। जब वह संजय कॉलोनी की गलीनंब...