लखनऊ, सितम्बर 3 -- महिमाखेड़ा गांव के पास बुधवार सुबह हरदोई के युवक का शव संदिग्ध हालात में बाग में आम के पेड़ से फंदे पर लटकता मिला। युवक अपने घर से मामा की ससुराल जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वहां नहीं पहुंचा। उसके पैरों के नाखून से खून रिस रहा था और घटना स्थल के पास मिली बाइक चोरी की बताई जा रही है। जिससे घटना को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। युवक नोएडा में ट्रैक्टर चालक था। महिमाखेड़ा गांव से सौ मीटर दूर आम के बाग में युवक का शव फंदे पर लटका देख ग्रामीणों ने पुलिस ने को सूचना दी। मृतक की पहचान हरदोई जिले के ढिकुन्नी गांव निवासी 25 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों पांव के नाखूनों से खून निकल रहा था। कुछ दूरी पर बाइक खड़ी थी और एक कीपैड फोन टूटा हुआ पड़ा था। मृतक के भाई कुलदीप के मुताबिक अशोक...