हरदोई, मई 10 -- हरदोई, संवाददाता। बेनीगंज थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में स्कूल के अंदर एक शिक्षक सोते हुए दिख रहे हैं। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शनिवार को 27 सेकेंड का यह वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। इसमें स्कूल के अंदर एक मेज के पास कुर्सी पड़ी हुई है। वहीं पास में एक छोटी चारपाई पड़ी है। इस पर शिक्षक सोते हुए नजर आ रहे हैं। यह शिक्षक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बताए जा रहे हैं। वहीं, इस संबंध में शिक्षा अधिकारी प्रभावती ने बताया कि इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए शिक्षक को नोटिस जारी की जाएगी। फिलहाल अभी दो दिन की छुट्टी हैं। छुट्टी खत्म होने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...