हरदोई, जून 11 -- हरदोई। हरदोई जिले में पिहानी कस्बे का नगरोदय योजना में चयन होने के बाद अब करीब पांच करोड़ रुपए तक से नगर में जरूरी विकास कार्य कराए जाएंगे। इसमें नगर में बारात घर भी शामिल है। इसके लिए पालिका की ओर से जल्द ही प्रस्ताव बनाकर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। दरअसल टैक्स वसूली में पिछले वर्ष की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करने पर पालिका का नगरोदय योजना में चयन किया जाता है। इसका मकसद प्रोत्साहित करना होता है। इस बार पिहानी का भी चयन इस योजना के तहत किया गया है। इसके अंतर्गत पालिका को पांच करोड़ तक के जरूरी विकास कार्य कराने के लिए बजट मिलेगा जिससे बारातघर, पार्क, मीटिंग हाल, डिजिटल लाइब्रेरी सहित कई कार्य कराए जा सकते हैं। अगर हर वर्ष टैक्स वसूली में पालिका अच्छा प्रदर्शन करती है तो प्रोत्साहन के तौर पर हर वर्ष उसका चयन होता र...