शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- = हरदोई के नायक गैंग से जुड़ा है पुलिस मुठभेड़ से घायल अब्बास गाजी = मुंबई की तर्ज पर रंगबाजी के लिए बना रखा है नायक गैंग शाहजहांपुर संवाददाता शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी में सहकारी समिति के सचिव से दिनदहाड़े लूट करने के आरोपी अब्बास गाजी को पुलिस ने रविवार को दोपहर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।वहीं अब्बास गाजी हरदोई के एक चर्चित ग्रुप नायक से जुड़ा हुआ था। यह ग्रुप कुछ लोगों ने रंगबाजी के लिए बना रखा है।ग्रुप का मुख्य सरगना ड्रग्स की सप्लाई को लेकर जेल भी जा चुका है। सेहरा मऊ क्षेत्र में सहकारी समिति के सचिव नरेंद्र से 6 नंबर को बदमाशों ने तीन लाख रूपये दिन दहाड़े लूट लिए थे। घटना के खुलासे के लिए पुलिस लगी हुई थी। दो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए थे।वहीं रविवार दोपहर एसटीएफ और पुलिस की घेराबंदी के बाद हरदोई का...