शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- सेहरामऊ दक्षिणी में सहकारी समिति के सचिव से दिनदहाड़े तीन लाख रुपये की लूट के तीसरे आरोपी अब्बास गाजी को पुलिस और एसटीएफ ने रविवार दोपहर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को जांच में सामने आया कि अब्बास हरदोई के कुख्यात नायक गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो मुंबई की तर्ज पर रंगबाजी और गैंग संस्कृति को बढ़ावा देता है। हरदोई का यह नायक गैंग कुछ युवाओं ने रंगबाजी और दबदबा कायम करने के लिए बनाया है। सूत्रों के अनुसार गैंग के सदस्य किसी से विवाद होने पर सामूहिक रूप से हमला करते हैं, मारपीट का वीडियो बनाते हैं और दूसरे ग्रुपों में वायरल करके अपना खौफ फैलाते हैं। गैंग का मुख्य सरगना मून उस्मानी दो वर्ष पहले ड्रग्स सप्लाई के मामले में हरदोई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। अब्बास गाजी इसी गैंग का सक्रिय सदस्य था, ल...