लखीमपुरखीरी, मई 4 -- लखीमपुर। खीरी जिले की नौ चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति करने के साथ ही जिले के किसान पड़ोसी जिला हरदोई की दो और सीतापुर की एक चीनी मिल को भी गन्ना की आपूर्ति करते हैं। इन चीनी मिलों को जो गन्ना आपूर्ति होता है उसका सर्वे भी खीरी जिले की टीमें करेंगी। सर्वे शुरू हो गया है। गन्ना विभाग ने सर्वे के लिए टीमें गठित कर दी हैं। खीरी जिले में दो सहकारी चीनी मिलों के साथ सात निजी क्षेत्र की चीनी मिले हैं। वहीं पड़ोसी जिले सीतापुर की हरगांव और हरदोई की लोनी व हरियावां को भी जिले के गन्ना किसान अपना गन्ना आपूर्ति करते हैं। इस समय गन्ना का सर्वे चल रहा है। इन चीनी मिलों को जो गन्ना दिया जाता है उसमें हरियावां का करीब 2821 हेक्टेयर, लोनी चीनी मिल का 4382 हेक्टेयर और हरगांव मिल के 20851 हेक्टेयर गन्ना का सर्वे करने के लिए हरियावां के ...