औरैया, नवम्बर 18 -- निर्माण कार्यों में ढिलाई पर डीएम का सख्त रुख, युवा कल्याण अधिकारी को चेतावनी कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित मा. मुख्यमंत्री डैशबोर्ड एवं जिला अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने निर्माण कार्यों में हो रही लापरवाही पर नाराज़गी जताई। ग्राम पंचायत कंचौसी में ग्रामीण स्टेडियम निर्माण संबंधी उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को न भेजे जाने पर उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता की जांच जिला स्तरीय टास्क फोर्स से कराई जाए और उसी के अनुमोदन के बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को भेजा जाए। बैठक में ग्राम पंचायत हरदू के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय भवन निर्माण में गुणवत्ता और प्रगति अपेक्षा के अनुरूप न पाए जाने पर जिलाधिका...