अलीगढ़, सितम्बर 23 -- हरदुआगंज में रंगबाजी में दो गुटों में मारपीट, फायरिंग हरदुआगंज, संवाददाता। रविवार देर शाम को मौहल्ला दाऊजी के काली मंदिर के पीछे समय करीब साढ़े सात बजे कस्बे के दो युवकों के गुटों में मारपीट और करीब 6-7 राउण्ड फायरिंग हुई। एक युवक के पैर में गोली लगी है। फायरिंग की की आवाज सुनकर क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आये। फायरिंग के बाद 20-22 युवकों के गुट बाइकों से भागते नजर आये। मारपीट में कस्बा के मौहल्ला महाब्राह्मण निवासी डेविड पुत्र पुष्पेंद्र उर्फ मास्टर घायल हो गया था। उसके सिर व पैर में चोट आयी है। परिजन उसे जे एन मेडीकल कॉलेज ले गये, जहां उसका उपचार चल रहा है। डेविड ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों कस्बा के अपराधी छवि के कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई थी। तभी से आरोपी उसे चोट पहुंचाने की तलाश...