अलीगढ़, सितम्बर 20 -- हरदुआगंज, संवाददाता। साधू आश्रम हलका क्षेत्र के बरोठा नहर पुल के पास पांच बजे करीब एक युवती को नशे की हालत में देखकर रुके राहगीरों ने उससे बातचीत की तो लड़की ने बलात्कार किए जाने का आरोप लगाते हुए बुढांसी गांव के एक युवक का नाम लिया। जिसके बाद सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवती को सीएचसी ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। युवती का आरोप है कि युवक उसे क्वार्सी से जबरन बुलाकर नहर की पटरी पर ले गया, जहां शराब पिलाकर जबरन दुष्कर्म किया। सीएचसी चिकित्सक डॉ प्रवेंद्र कुमार का कहना है कि युवती नशे की हालत में थी, बाकी युवती जो रेप का आरोप लगा रही है उसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, महिला संबंधी चिकित्सीय जांच पड़ताल पंडित दीन दयाल संयुक्त चिकित्सालय पर की जाती है। इस दौरान पुलिस को युवती के फोन में आरोपी युवक ...