अलीगढ़, मई 30 -- -थाना क्षेत्र में 24 मई को मैक्स चालक व तीन मीट विक्रेताओं के साथ मारपीट का मामला -चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस, अन्य लोगों की तलाश में लगी टीमें -वायरल वीडियो के आधार पर लगातार चिह्नित किए जा रहे हैं मारपीट करने वाले आरोपी अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद हरदुआगंज में हुए बवाल में घायलों के बयान के बाद गुरुवार को पुलिस घटना स्थल पर पहंुची, वहां क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया। घायल के पिता को भी पुलिस घटनास्थल पर साथ ले गई। कुछ ग्रामीणों से भी पूछताछ की है। बता दें कि बीते शनिवार की सुबह गांव अलहदादपुर के पास हिन्दूवादी संगठनों के लोगों ने मांस से लदी मैक्स में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी। दिल्ली-कानपुर हाइवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया था। चालक अकील और मीट विक्रेता कदीम, अरबाज और अकील को पीट-पीटकर कर अधमरा कर दिया थ...