अलीगढ़, मई 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हरदुआगंज थाना क्षेत्र में हुए बवाल के आरोपियों को पुलिस वीडियो के आधार पर तीन और आरोपियों को चिह्नित कर लिया है। इनकी तलाश में तीन टीमें लगी हुई हैं। बुधवार देररात पुलिस ने दबिश देकर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही थी। 24 मई को गांव अलहदादपुर के पास हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने मांस से लदी मैक्स में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी। चालक अकील और मीट विक्रेता कदीम, अरबाज और अकील को बेरहमी से पीटा था। चारों का जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मामले में दोनों ओर से मुकदमा दर्ज हुआ। मथुरा से आई रिपोर्ट में ये स्पष्ट हुआ कि मांस प्रतिबंधित (गाय या गोवंश) का नहीं था। इस आधार पर पुलिस चारों पर दर्ज मुकदमे से गोवंश की धाराएं हटा रही है। मंगलवार रात को पुलिस ने घायलों के बयान भी दर्ज कि...