महाराजगंज, दिसम्बर 22 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी में रविवार को एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की जांच में पता चला कि सरस्वती (28) पत्नी अभय यादव निवासी ग्राम हरदी की शादी करीब साढ़े आठ वर्ष पूर्व हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। उसने किन्ही अज्ञात कारणों से अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि विवाहिता के शव को कब्जे में लेने व पोस्टमार्टम के लिए पंचायतनामा तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है। मृतका के मायके वाले सूचना मिलने पर आ गए हैं। घटना के बाबत कोई तहरीर नहीं मिली है। मौके पर शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

हिंदी हिन्...