महाराजगंज, अगस्त 20 -- खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। सीमावर्ती क्षेत्र के दर्जनों गांवों को ब्लॉक तहसील व जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले तथा हरदी डाली से दक्षिण डाली जाने वाले मुख्य सड़क पूरी तरह बदहाल हो गई है। सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है और जलजमाव व जगह-जगह गड्ढे बन जाने से लोगों की खूब सांसत हो रही है। बारिश से गड्ढे में तब्दील सड़क ने जलजमाव का रूप ले लिया है। इससे राहगीरों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र के दक्षिण डाली, सुंडी, कैथवलिया उर्फ बरगदही व नौतनवां सहित हरदी डाली का लगभग 10 से 12 हजार की आबादी के आने-जाने के लिए इकलौते मार्ग को दुरूस्त करने की मांग जिम्मेदारों से की गई है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आलम यह है कि अक्सर लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। उमाशंकर, उमेश, दीनानाथ, गोवर्धन पाण्डेय, पूर्व प्...