मोतिहारी, मई 25 -- नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड -31 के हरदिया समेत आसपास के इलाकों में नागरिक सुविधाओं का अभाव है। लगभग 4000 की आबादी वाले हरदिया में सड़कें क्षतिग्रस्त होने लगी हैं। बारिश होते ही सड़क पर जलभराव हो जाता है। हरदिया के भारद्वाज ठाकुर, रंजीत गिरि, मेंगू सहनी, श्यामलाल पटेल, दिनेश सहनी, संजय भगत, विरेंद्र भगत ने बताया कि हमलोगों को इस बात का मलाल है कि तीन साल पहले ग्राम पंचायत से नगर निगम, मोतिहारी में शामिल कर दिया गया, लेकिन समस्याएं जस की तस है। हमें खुशी थी कि अब गांव की समस्याओं का तेजी से समाधान हो सकेगा व हमारे अच्छे दिन आएंगे। मगर, हुआ इसके उलट। ग्राम पंचायत से जो सुविधाएं मिलती थी वह बंद हो गई हैं और नगर निगम से कुछ मिल नहीं रहा। उल्टे निगम की ओर से टैक्स वसुलने की तैयारी चल रही है। लोग बताते हैं कि सुविधा के नाम ...