बगहा, जून 3 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। वाल्मीकिनगर से बगहा आ रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई गई। हादसे में कार पर सवार एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। घटना सोमवार की सुबह सात बजे बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य पथ पर हरदिया चाती के समीप की है। सभी वाल्मीकिनगर से घुमकर बगहा लौट रहे थे। घायलों की पहचान नौशाद अंसारी, मेहरू नेशा, शाहजहां खातून, शबरून नेशा, नसीबा खातून और दो वर्षीय रेहान अंसारी के रूप में हुई है। इनमें नौशाद अंसारी और उनके पुत्र रेहान अंसारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद जीएमसीएच रेफर किया गया है। जबकि पत्नी सबनुम नेशा का इलाज बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। परिवार बगहा के कैलाश नगर का रहने वाला है। सभी रविवार को वाल्मीकिनगर घुमने गए थे और रात में वहीं रुके थे। सोमवार सुबह वापस लौटते समय...