मुंगेर, अप्रैल 24 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। 27 नवंबर 2024 को हिन्दुस्तान में हरदियाबाद से हसनपुर जाने वाली पथ पर पुलिया जर्जर, से प्रकाशित खबर प्रकाशित हुई थी। अब ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से चिकदह में दशकों पूर्व जर्जर पुलिया निर्माण कार्य शुरू हो गया है। एनएच 80 हरदियाबाद से हसनपुर जाने वाली सड़क पर चिकदह स्थित पुलिया काफी जर्जर हो गया था। 50 वर्ष से भी पहले निर्मित यह पुलिया काफी जीर्ण- शीर्ण अवस्था में पहुंच गयी था। पत्थर से बनी पुलिया की नींव हिलने लगी थी, पत्थर भी निकल कर बाहर आने लगा था। बड़ी-बड़ी दरारें ही पुलिया की कहानी बयां कर रही थी। पुलिया से वाहन गुजरते वक्त कंपन की स्थिति बन जाती थी। वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। पुलिया पार करते वक्त आवागमन करने वालें लोगों में पुलिया गिरने का भय बना रहता था। पुलिया निर्म...