जहानाबाद, जून 8 -- भीषण गर्मी के कारण अधिकांश लोग जर्जर शेड के नीचे करते हैं आराम नित्य प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में इस यात्री शेड में लोगों का आना-जाना होता है मेहन्दीया, एक संवाददाता। प्रखंड के हरदियां मोड़ स्थित यात्री शेड जर्जर स्थिति में है, जिससे कभी भी बड़ी घटना दुर्घटना घट सकती है। गौरतलब हो कि एनएचएआई द्वारा एनएच किनारे यात्रियों के ठहराव के लिए यात्री शेड का निर्माण किया गया था। इसी व्यवस्था के तहत हरदियां मोड़ के समीप भी एनएच 139 पर एक यात्री शेड का निर्माण किया गया था। यह यात्री शेड विगत 10-15 वर्षों से जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। यात्री शेड का पिलर कई जगह से टूट कर बिखर चुका है। वहीं इसका छत भी कई जगह से टूट- टूट कर लटका हुआ है। छत से लगातार पानी टपकता है। यात्रियों की मजबूरी है कि यात्रा करते समय इस यात्री शेड में रुकना पड़ता ह...