पूर्णिया, दिसम्बर 5 -- हरदा। हरदा क्षेत्र के रहुआ, सतकोदरिया, गोआसी, गंगेली, सहरा, मजरा, हरदा आदि पंचायत के दर्जनों सड़कों को कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिससे आवाजाही में काफी परेशानी होती है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जिस व्यक्ति के आगे सड़क है वे लोग सड़क पर कचरा, गोबर, टाट सड़कों पर रख देते हैं, जिससे वाहन चालकों के साथ राहगीरों को परेशानी होती है। हरदा क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क से अतिक्रमण हटाकर इसके चौड़ीकरण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...