पूर्णिया, नवम्बर 17 -- हरदा, एक संवाददाता।हरदा बाजार में एनएच 31 पर रोजाना जाम की समस्या ने किसानों, व्यापारियों और आम लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। लोगों के अनुसार ट्रक, बस, टेम्पो, टोटो और अन्य बड़े वाहन लगातार सड़क पर चलते रहते हैं। दोपहर बाद दूर-दराज के लोग खरीदारी के लिए हरदा बाजार पहुंचते हैं, जिससे भीड़ और बढ़ जाती है। सर्विस रोड पर वाहनों की पार्किंग और दुकानें लग जाने से एनएच 31 हरदा बाजार और सतकोदरिया मार्ग दोनों ही जगह वाहनों की आवाजाही बाधित होती है। शाम चार बजे के बाद जाम आम बात बन चुकी है। हरदा-सतकोदरिया और हरदा-कोलासी मार्ग की कम चौड़ाई भी स्थिति को और बिगाड़ती है। बड़े वाहनों को निकलने में काफी परेशानी होती है। फुटकर दुकानदारों का कहन...