पूर्णिया, सितम्बर 17 -- हरदा, एक संवाददाता। हरदा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वकर्मा पूजा को लेकर भारी उत्साह देखा गया। पूजा की तैयारियों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही हरदा बाजार में उमड़ पड़ी। लोगों ने पूजा से संबंधित सामग्री जैसे फल, मिष्ठान्न, केला, माला, धूपदानी आदि की जमकर खरीदारी की। हरदा क्षेत्र के रहुआ, गंगेली, गोआसी, मजरा, सहरा, सतकोदरिया, कबैया सहित कई पंचायतों से श्रद्धालु बाजार पहुंचे। बाजार में दिनभर रौनक बनी रही। दुकानदारों ने बताया कि पूजा के अवसर पर बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है, जिससे व्यापारियों में भी खुशी का माहौल है। इस अवसर पर मशनरी दुकानों और गैरेजों की विशेष सफाई की गई। उन्हें फूलों, रंग-बिरंगे बल्बों और पंडालों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा-अर्चना की ...