पूर्णिया, अगस्त 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर सदर वन के प्रभारी एसडीपीओ कौशल किशोर कमल नेतृत्व में पुलिस ने हरदा में चल रहे रेड लाइट एरिया में छापेमारी की है। जहां से कुछ महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है, जबकि कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। छापेमारी की पुष्टि प्रभारी एसडीपीओ ने की है। हालांकि इस मामले में फिलहाल विस्तृत जानकारी देने से पुलिस अभी परहेज कर रही है। डीएसपी ने बताया कि सभी से अभी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि एक एनजीओ की सूचना पर पुलिस ने यहां कार्रवाई की है। शुक्रवार दोपहर प्रभारी एसडीपीओ सह ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल के साथ पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो नाबालिग के भी रेस्क्यू किए जाने की बातें सामने आ रही है। इनकी आयु का सत्यापन किया जा रहा है। रेस्क्यू ...