बरेली, नवम्बर 13 -- बरसेर। आंवला-शाहबाद मार्ग पर हरदासपुर गांव में देवी मंदिर से पीतल की पांच मूर्तियां और घंटे चोरी हो गए। इस पर गुस्साए लोगों को सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर शांत किया। सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव में आंवला-शाहबाद मार्ग पर बाजार के पास देवी मंदिर है, जिसमें पीतल की एक बड़ी और चार छोटी मूर्तियां स्थापित थीं। गांव के ही बुजुर्ग प्रेमपाल गुप्ता मंदिर के पुजारी हैं। वह मंदिर के पास ही मकान में रहते हैं। मंगलवार शाम पूजा के बाद पुजारी मंदिर के कपाट बंद कर सोने चले गए। पुजारी ने बताया कि रात में किसी ने पीतल की एक बड़ी और चार छोटी मूर्तियां चोरी कर लीं। साथ ही पांच पीतल के घंटे भी चुरा लिए। सुबह पुजारी ने मंदिर का गेट खोला तो वहां मूर्तियां और घंटे नहीं थे। मूर्तियां चोरी होने की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस ...