फतेहपुर, नवम्बर 14 -- फतेहपुर। थाना क्षेत्र के पुरमई चौकी अंतर्गत हरदासपुर थोंन गांव में अवैध मिट्टी खनन धड़ल्ले से जारी है। सरकारी भूमि पर रोजाना सुबह से शाम तक जेसीबी मशीनों से मिट्टी की खुदाई की जा रही है। खनन माफिया हर ट्रॉली मिट्टी 250 से 400 रुपये में बेच रहे हैं, जिससे राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं होती, जिससे प्रशासनिक संरक्षण की चर्चा है। भारी वाहनों की आवाजाही से ग्रामीण मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और धूल से स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। खागा एसडीएम अभिनीत कुमार सिंह ने बताया कि जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...