बदायूं, मई 21 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव हरदासपुर में सुबह टहलने निकली महिला को सांप ने डस लिया। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इधर एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक को जांच के निर्देश दिए हैं। गांव हरदासपुर के रहने वाली चंद्रवती 55 वर्ष पत्नी हेतराम सुबह टहलने निकली थीं। रास्ते में किसी जहरीले सांप ने पैर में डस लिया। मृतिका वहीं से घर वापस गईं और परिजनों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद परिजनों ने सपेरे को बुलाया। देसी उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। मृतका के बेटे कुंवरपाल ने पुलिस को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...