वाराणसी, दिसम्बर 1 -- वाराणसी। बनारस स्टेशन से प्रयागराज रूट पर निरीक्षण के दौरान सोमवार सुबह ओएचई निरीक्षण यान हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के पास बीकापुर गांव के सामने डेड लाइन में प्रवेश कर गया। इससे यान रेल ट्रैक पर लगे स्टॉपेज को तोड़ते हुए ट्रैक से उतर गया। हालांकि यह ट्रैक मुख्य लाइन से अलग है, इसलिए घटना के कारण ट्रेनों के रूटीन आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा। मंडल रेल प्रबंधक सहित यांत्रिक विभाग की पूरी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। देर शाम तक बैगन को बड़े-बड़े जैक की मदद से उठाने का प्रयास किया जा रहा था। रेल अधिकारियों के मुताबिक घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...