श्रावस्ती, जुलाई 1 -- गिरंटबाजार। मोहर्रम एवं श्रावण मास को देखते हुए थाना हरदत्तनगर गिरन्ट में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। सीओ भिनगा सतीश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में प्रभारी निरीक्षक महिमा नाथ उपाध्याय ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। महिमा नाथ उपाध्याय ने मोहर्रम को लेकर लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्राम प्रधान व ताजिया दरों से अपील की कि पुरानी परम्परा के तहत मोहर्रम मनाएं। इसमें किसी प्रकार के शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...