श्रावस्ती, सितम्बर 15 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। पुलिस चौकी हरदत्त नगर गिरंट को थाने का दर्जा दे दिया गया। लेकिन आरक्षियों व थानाध्यक्ष के आवास की व्यवस्था अब तक नहीं की जा सकी है। इससे थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस कर्मी किसी सरकारी भवन व किराए के घरों में रहते हैं। हरदत्तनगर गिरंट पुलिस चौकी को थाने का दर्जा देकर एक जनवरी 2023 को थाने का दर्जा दिया गया। पुलिस चौकी भवन की मरम्मत करा कर व कुछ कमरों का निर्माण कराया गया। लेकिन हरदत्त नगर गिरंट थाने में थानाध्यक्ष सहित दीवान, दरोगा, सिपाहियों के रहने की व्यवस्था न होने के चलते कहीं बदला चौराहा, गिरंट बाजार, मिर्जापुर चौराहा पर किराए के कमरों में रहकर थाना और क्षेत्र में ड्यूटी करते हैं। थाने के लिए पुलिस आवास, थाने के प्रशासनिक भवनों के लिए जमीन के लिए राजस्व विभाग के माध्यम से भूमि का भी चयन किय...