नई दिल्ली, अगस्त 25 -- हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का त्यौहार बहुत महत्व रखता है। ये पर्व हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को मनाया जाता है। इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं, तो कई जगह कुंवारी लड़कियां भी मनचाहे पति की कामना करते हुए व्रत रखती हैं। तीज के दिन सभी महिलाएं सजती-संवरती हैं और अपनी सखी-सहेलियों संग व्रत की कथा सुनती हैं। इस दौरान एक दूसरे को शुभकामनाएं देने का सिलसिला भी चलता है। आप यहां दिए गए सुंदर-सुंदर मैसेज और बधाई संदेश भेजकर आप भी अपनी सहेलियों या रिश्तेदारों को हरतालिका तीज की शुभकामनाएं भेज सकती हैं। 1) मां पार्वती आप और आपके परिवार पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखें। सौभाग्यवती होने का मिले आशीर्वाद, परिवार हो खुशहाल। हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं! 2) आपका तप रंग लाए मां अपन...