रांची, अगस्त 25 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हरतालिका तीज व्रत मंगलवार को है। व्रत का पारण बुधवार को होगा। सोमवार को तीज व्रत करने वाली सुहागिन महिलाओं ने नहाय-खाय का अनुष्ठान किया। मंगलवार को दिनभर निर्जला और निराहार रहेंगी। रात में भगवान की पूजा होगी। महिलाएं अखंड सौभाग्य, पति की लंबी आयु, अच्छी सेहत, सुखी दांपत्य जीवन के लिए व्रत रखेंगी। इस व्रत में महिलाएं निर्जला व्रत रखते हुए भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करती हैं। भोले शंकर से अमर सुहाग की कामना तीज पर देवाधिदेव महादेव की पूजा होगी। पूजा मंडप में व्रती बालू एवं मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग तैयार करेंगी। समूह में मंडप में इकट्ठी महिलाएं रंग-बिरंगी बांस की डलिया में सजे पूजन सामग्री फूल, फल, अक्षत, चंदन, धूप, दीप और नैवेद्य से देवाधिदेव की पूजा करेंगी। पूजा के बाद अखंड सौभाग्य...