नई दिल्ली, अगस्त 25 -- Hartalika Teej" data-vars-link-type="Auto" data-vars-page-type="story">Hartalika Teej 2025 Muhurat: हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है। उदया तिथि अनुसार 26 अगस्त को हरतालिका तीज व्रत रखा जाएगा। अपने सुहाग की लंबी उम्र व अच्छी सेहत की कामना कर इस दिन महिलाएं शिव-पार्वती पूजन करती हैं। हरतालिका तीज व्रत बेहद कठिन माना जाता है, जो अन्न व जल ग्रहण किए बिना निर्जल रखा जाता है। इस व्रत को सर्वप्रथम पार्वती मां ने शिव जी को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए घनघोर जंगल में कठिन तपस्या कर शिवलिंग की बालू की प्रतिमा बनाकर पूजा-अर्चना नदी के किनारे की थी। हरतालिका तीज की पूजा तृतीया तिथि व पूजा प्रदोष काल में करने का विधान है लेकिन इस साल दोपहर में ही चतुर्थी लग रही है। ऐसे में...