नई दिल्ली, अगस्त 25 -- Rashifal Hartalika Teej Horoscope: इस साल की हरतालिका तीज अच्छे योगों में मनाई जाएगी। इस बार हरतालिका तीज पर महालक्ष्मी योग, गजकेसरी योग, लक्ष्मी नारायण योग, रवि योग, पंचमहापुरुष योग, साध्य योग, शुभ योग, और हस्त नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। पंचांग के अनुसार, 26 अगस्त को साध्य योग दिन में 12:09 तक रहेगा। इसके बाद शुभ योग शुरू होगा, जो पूरी रात रहेगा। इस वर्ष 26 अगस्त मंगलवार को हस्त नक्षत्र पूरे दिन और रात है। गुरु और चंद्रमा एक दूसरे से केंद्र भाव में रहने वाले हैं, जिससे गजकेसरी योग बन रहा है। बुध, शुक्र कर्क राशि में विराजमान होकर लक्ष्मी नारायण योग और चंद्र-मंगल कन्या राशि में महालक्ष्मी योग बना रहे हैं। ऐसे में इस दिन ग्रहों की चाल व शुभ योगों का निर्माण कुछ राशियों के लिए लाभकारी साबित होगा। हरतालिका तीज ...