हाजीपुर, अगस्त 24 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की तृतिया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। मंगलवार 26 अगस्त को यह व्रत पड़ रहा है। इसकी तैयारी महिलाओं ने शुरू कर दी है। यह व्रत सुहागिनें और कुंवारी कन्याएं भी रखती हैं। हरतालिका तीज व्रत पर भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा करने से सुहागिनों को जहां अखंडसौभाग्य की प्राप्ति होती है वहीं कन्याओं के विवाह में आ रही परेशानियां दूर होती है। इसके अलावा व्रत के प्रभाव से अच्छे वर की प्राप्ति भी होती है। हरितालिका तीज पर पूजा अगस्त मंगलवार को की जाएगी। सौभाग्यवती स्त्रियां चिरस्थायी सौभाग्य की कामना तथा अविवाहित कन्याएं मनोकूल वर प्राप्त कर भविष्य में सुखी दांपत्य जीवन की कामना क...