नवादा, अगस्त 27 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखंड सौभाग्यवती की कामना के साथ हरितालिका तीज पर सुहागिनों ने पूजा-अर्चना की। सभी शुभ मुहूर्त में पूजा की गयी। ब्रह्म, अभिजीत और विजय मुहूर्त में पूजा की गयी। परम्परानुसार 16 शृंगार कर सुहागिनें पूजन में जुटी रहीं। अनेक ने घर में तो कुछ ने सामूहिक रूप से घर-आंगन में और अनेक ने मंदिरों में पूजा की। हरतालिका तीज पर मंगलवार को सुहागिनों ने निर्जला उपवास रख कर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। अपने सुहाग के दीर्घायु तथा परिवार के सकल कल्याण की कामना के साथ व्रतियों ने भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाए जाने वाले हरितालिका तीज पर ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:27 बजे से सुबह के 05:12 बजे तथा अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:57 बजे से दोपहर 12:48 बजे और विजय मुहूर्त दोप...